logo

सी.एस.एम.आई.टी में इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल का आरंभ छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इनोवेशन सेल

सी.एस.एम.आई.टी में इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल का आरंभ

छत्रपति शिवाजी महाराज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में इनोवेशन सेल का आरंभ हुआl हमारी सरकार काफी मदद कर रही है और लोग स्व-रोजगार विकसित कर सकते हैं। देश की आर्थिक स्थिति स्व रोजगार से ही होगी। अपने छात्रों की सहायता के लिए CSMIT में भी सेल का आरंभ हुआ। इस सेल के संयोजक प्रोफेसर कालिदास जी, प्रोफेसर नीता, मोनिका हैं। इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल ने अपने उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अमोल जी द। डॉ. अमोल ने छात्रों को काई तरीके और विचार बताए, जैसे छात्र अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। उन्हें बताएं कि आज देश का विकास तभी होगा जब हमारे देश में रोजगार बढ़ेगा और रोजगार बढ़ेगा तो निश्चय ही लोग सुखी रहेंगे। सीएसएमआईटी के प्रिंसिपल डॉ. धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेल छात्रों में एक नई क्रांति लेकर आएगा। चेयरमैन डॉ. केशव बड़ाया ने बताया कि हमारे छात्र पढ़ाई कर के ना केवल देश विदेश में भी अपना परचम लहरा रहा है। निश्चय ही यह सेल हमारे युवाओं के लिए वरदान साबित होगा।डॉ. केशव बड़ाया जी ने शुभकामनाये दिया और कहा कि हमारे सारे कॉलेजों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इस मौके पर लॉ कॉलेज के प्रचार्य डॉ. मृत्युंजय पांडे, फार्मेसी के प्रचार्य डॉ. हैं। दीना नाथ झाड़े, एसीएस के प्रिंसिपल डॉ. अनिरुद्ध ऋषि, आर्किटेक्चर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सेजू चेरियन, श्रेयस पांडे, मनोज डोंगरे, अनुप मौर्य, स्वप्निल भोईर, श्रद्धा कावले, कालिदास, भरत,प्रतीक्षा, हरीश मौर्य, रेवती,नूतन काले , स्वाति मोरे वंदना तेजस्विनी, ईश्वर लम्तुरे, वैशाली आदी उपस्थति थे

1
1704 views